कानपुर। भारतीय मजदूर संघ केंद्र के आवाहन पर 18 मार्च-2025 को मजदूर व कर्मचारी हितों के लिए भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से 70 जिलों में ज्ञापन दिये गये। ज्ञापन देने वाले कार्यकर्ताओं में कुल 1575 लोग शामिल थे, जिसमें 1215 पुरुष कार्यकर्ता व 36 महिला कार्यकर्ता थी। इसके साथ ही दो श्रम संहिताओं में संशोधन की मांगों को लेकर भी एक ज्ञापन दिया गया।























