अमेठी में दो दिवसीय प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

श्रम आराधना पत्रिका 70वर्ष विशेषांक के लिए तय हुआ कि आयामों के प्रमुख,जिनमें पर्यावरण विषय पर श्री नवीन धारीवाल, स्वदेशी पर श्री देववर्मा, समरसता पर श्री सुरेंद्र पाल प्रजापति, कुटुंब प्रबोधन पर बिपिन विहारी पाठक व नागरिक कर्तव्य पर श्री सुरेश यादव पत्रिका के लिए लेख लिखेंगे। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री अनिल कुमार उपाध्याय ने व समापन प्रदेश श्री विशेश्वर राय ने किया।